मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह किस्मत के धनी… कांग्रेस पार्टी के भीतर और भाजपा को सिखाया राजनीति का सबक July 13, 2024July 13, 2024
मुख्यमंत्री और सरकार बिलासपुर गोलीकांड के दोषियों को बचाने में जुटी…. भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल June 25, 2024
Uncategorized बोले सिसोदिया – हिमाचल बीजेपी के कई बड़े नेता भी हमारे संपर्क में news07liveApril 14, 2022 Spread the love आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रहे लोगनई दिल्ली। दिल्ली से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल भाजपा के 1000 नेता और कार्यकर्ता आप करने वाले हैं। इसके अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता भी उनके संपर्क में हैं। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रहे हैं। वहीं पर बीजेपी दो तरह से नुकसान झेल रही है, वहां पर लोगों के बीच कोई क्रेडेबिलिटी नहीं बची है। लोगों को कोई उम्मीद नहीं है कि बीजेपी वहां पर कुछ कर दिखाएगी शिक्षा , स्वास्थ्य बिजला पानी की समस्या को लेकर हिमाचल में बीजेपी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों को भाजपा से कोई उम्मीद नहीं है। वहां बीजेपी बिखरती जा रही है और लोगों को आम आदमी पार्टी से ही उम्मीद है, इसलिए भाजपा बौखला गई है। यहां कारण है कि बीजेपी अब ऐसे नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है, जिनको आम आदमी पार्टी बाहर करने वाली थी।सिसोदिया ने कहा कि हाल ही में बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हरमेल धीमान पिछले 30 बीजेपी पार्टी की सेवा कर रहे थे लेकिन बीजेपी के हिमाचल में हालत को देखकर उन्होंने आप का दामन थामा है। हिमाचल में बीजेपी का हाल देखकर वो बीजेपी में शामिल हुए हैं। उनका दावा का है आने वाले समय में अलग अलग हिस्सों से बीजेपी में जो नाराज कार्यकर्ता है वो आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।