Advertisement Section
Header AD Image

डूमेहर पंचायत की सड़कों में सुधार किया जाएगा : विक्रमादित्या

Spread the love

शिमला। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि डूमेहर पंचायत की सड़कों में सुधार किया जाएगा जिससे यहां के लोगों विशेषकर किसानों को अपने उत्पाद लाने ले जाने में सुविधा हो सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की ओर कोई ध्यान नही रहा,यही बजह है कि आज लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आज अपने निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण के सुन्नी तहसील के सराज के ढूमेहर में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से आगामी चुनावो के दौरान भाजपा को सत्ता से बाहर करने का आह्वान करते हुए कहा कि  भाजपा की नीतियों व निर्णयों से आज देश प्रदेश बर्बादी के कगार पर खड़ा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है,जिससे करोड़ो रूपये का लेनदेन हुआ और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इस मामलें की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और दोषियों को बख्शा नही जाएगा।

विक्रमादित्य सिंह ने इस दौरान इस क्ष्रेत्र में 10 लाख रुपयों के भविन्न विकास कार्यो की घोषणा करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र को सुविधा पूर्ण बनाने का है।इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों का उनको दिए जा रहे समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शिमला पुलिस का कमालः सर्विस सेंटर में खड़ी गाड़ी का जुब्बल में कर दिया चालान
Next post राज्यपाल ने सब-जूनियर वुशू प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया
Close