शिमला पुलिस का कमालः सर्विस सेंटर में खड़ी गाड़ी का जुब्बल में कर दिया चालान
शिमला। आप की गाड़ी सर्विस सेंटर शिमला में खड़ी हो और आप को जुब्बल से गाड़ी का चालान काटने का मैसेज आ जाए। अगर आप के साथ नहीं हुआ तो कृष्ण कांत के साथ हुआ है। अब इसे आप पुलिस विभाग का लापरवाही नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे कि चालान किसी और गाड़ी नंबर का करना था, लेकिन शिमला में खड़ी गाड़ी का हो गया।
कृष्ण कांत ने 4 जुलाई को अपनी गाड़ी ( एचपी 10 बी-2141) तारादेवी में सर्विस करवाने के लिए दी थी। 6 जुलाई को उसके फोन पर मैसेज आया कि आपकी गाड़ी का चालान हुआ है। चालान रैश ड्राइविंग व लापरवाही से गाड़ी चलाने व यातायात नियम तोड़ने को लेकर किया गया था। लापरवाही से गाड़ी चलाने पर 2500, यातायात नियम तोड़ने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया था। चालान देख गाड़ी के मालिक को झटका लगा। इसके बाद उन्होंने सर्विस सेंटर पर फोन कर उसकी गाड़ी के बारे में पूछा। वहां से पता चला कि उनकी गाड़ी वहीं पर है। सारा मामला स्पष्ट होने के बाद कृष्ण कांत ने शिमला की एसपी डॉ मोनिका भुटूंगुरू से शिकायत की। एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।