Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल में पहली बार महिला पुलिस सम्मेलन,अमित शाह करेंगे शिरकत

Spread the love

शिमला। पहली बार महिला पुलिस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। 5 और 6 अगस्त को शिमला के पीटरहॉफ में महिला पुलिस का 10वां सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश भर की 300 महिला पुलिस प्रतिनिधि भाग ले रही हैं, इनमें 100 पैरा मिलिट्री की प्रतिनिधि भी शामिल होंगी।सम्मेलन में महिला पुलिस के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर मंथन किया जाता है।

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया की वर्ष 2002 में पहली बार यह सम्मेलन शुरू हुआ था, जिसमें महिला पुलिस के टॉयलेट की समस्या को उजागर किया गया था। इसी तरह हर सम्मेलन में महिला पुलिस के समक्ष आ रही चुनौतियों पर चर्चा करने के बाद उन्हें हल निकालने की कोशिश की जाती है। हिमाचल प्रदेश पुलिस में 13 फ़ीसदी महिला है अब महिलाओं का कोटा बढ़ाकर 20 से 25 फ़ीसदी कर दिया गया है। महिलाओं के प्रति अपराध कम हो, इसलिए पुलिस में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गांव से मिट्टी-लोहा एकत्रित कर बनेगी वीरभद्र सिंह की विशाल प्रतिमा
Next post एचआरटीसी पेशनरों की गेच्युटी अदायगी के लिए सरकार ने जारी किए 110 करोड़
Close