आईजीएमसी में डॉक्टरों ने लगाए काले बिल्ले, 4 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश
आईजीएमसी के डॉक्टरों ने लगाए काले बिल्ले, 4 अक्टूबर को करेंगे सामूहिक छुट्टी स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एंड डेंटल टीचर आईजीएमसी के डॉक्टर आज से काले बिल्ले लगाकर काम किया। वहीं 4 अक्टूबर को सभी डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। साफ है कि अब मरीजों को परेशानी आने वाली है। डॉक्टर अकादमिक भत्ता जारी करने की मांग कर रहे हैं। सेमडिकोट के अध्यक्ष डॉ राजेश सूद ने बताया कि सरकार ने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का अकादमिक भत्ता 7500 से 18000 रुपए कर दिया है। इसका तो वे स्वागत करते हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेजों में काम करने वाले डॉक्टरों को अभी तक यह भत्ता नहीं दिया है।