राजधानी के मुख्य बस अड्डे पर मिला शव
शिमला शहर के टूटीकंडी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आईजीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टूटीकंडी में शराब के ठेके के साथ कार नंबर HP 52C 5500 खड़ी थी, जिसमें एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था. मृतक की पहचान प्रकाश चंद (उम्र 43 साल) के रूप में हुई है, जो बिलासपुर जिले के देवला छांव गांव का रहने वाला था. हालांकि, प्राथमिक जांच के आधार पर शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. इसके बावजूद भी शिमला पुलिस इसे संदिग्ध मामला मान रही है. ऐसे में पुलिस ने हर तरह के सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है. इसके अलावा आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. यही नहीं टूटीकंडी बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.