श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी
जिला उना के भरवाईं क्षेत्र में शीतला माता-डाडासीबा सड़क पर काहरु के पास शक्तिपीठ ज्वालाजी जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर सड़क के बीचोंबीच पलट गया। इस हादसे में एक बच्चे समेत 10 लोगों को चोटें आई हैं। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में घायल लोगों ने बताया कि वे चिंतपूर्णी, शीतला माता के दर्शन करके डाडासीबा सड़क से होते हुए ज्वालाजी और चामुंडा मंदिर को दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी चढ़ाई में ट्रैक्टर अचानक पीछे की ओर आने लगा और पलट गया। घायलों में एक साल की बच्ची भी शामिल है, जिसके पांव में चोट आई है। सूचना मिलने के बाद चिंतपूर्णी पुलिस अस्पताल में पहुंची। हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर ट्रस्ट चिंतपूर्णी भी घायलों की मदद को तुरंत आगे आया है और न्यास के वित्त अधिकारी शमी राज ने घायलों के लिए खाने का इंतजाम करवाया। थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने बताया कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वे देहरा थाना के अधीन आता है। घटना की सूचना देहरा पुलिस को दी गई है।