आज मंडी में सीएम कर्मचारी सम्मेलन में कर सकते हैं डीए की घोषणा
शिमला। हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों के लिए शुक्रवार का दिन अहम साबित होगा। मंडी में कर्मचारियों के सम्मेलन में सीएम जयराम ठाकुर 3 फीसदी डीए का ऐलान कर सकते हैं। मौजूदा सरकार के कार्यकाल के आखिरी समय में कर्मचारियों की सभी मांगें तो पूरी नहीं की जा सकेंगी, लेकिन डीए की पिछली बकाया किश्त का ऐलान हो सकता है। कर्मचारियों के बकाया 3 प्रतिशत डीए यानी महंगाई भत्ते की ये रकम 365 करोड़ रुपए के करीब बनने की संभावना है। चूंकि प्रदेश के खजाने की सेहत अच्छी नहीं है, लिहाजा एरियर की दूसरी किश्त और केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित 4 फीसदी डीए की किश्त कर्मचारियों व पेंशनर्स को मिलने के आसार दूर-दूर तक नहीं है। इस समय प्रदेश के खजाने से यदि कुछ निकल सकता है तो वो सिर्फ महंगाई भत्ते की बकाया 3 फीसदी किश्त ही है। हिमाचल के कर्मचारियों को अभी 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिला है। कुल 34 फीसदी में से 3 प्रतिशत पिछला बकाया है और अब 4 प्रतिशत का केंद्र ने ऐलान किया है। वहीं, एरियर की दूसरी किश्त भी कम से कम 1200 करोड़ रुपए की होगी। इस समय सरकार की चिंता सितंबर का अक्टूबर में देय वेतन और एरियर है।