नकल करने वालों को मिलेगी जेल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकारी भर्ती परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने वाले अभ्यर्थियों को तीन साल के लिए प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की भर्ती से बाहर कर दिया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से करवाई जाने वाली भर्ती परीक्षाओं को विश्वविद्यालय और बोर्ड में हिमाचल प्रदेश अनाचार अभ्यास रोकथाम या अन्य निर्दिष्ट परीक्षा अधिनियम 1984 के पूर्व संवीक्षा के अधीन लाया गया है। गुरुवार को कार्मिक विभाग की ओर से इसको लेकर राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है। अब होने वाली परीक्षाओं में अगर कोई अभ्यर्थी नकल करते पकड़ा जाता है तो वह तीन साल के लिए हर परीक्षा में बैठने के लिए अपात्र हो जाएगा। 25 जून को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया गया था।