जयराम सरकार राजनीतिक लाभ ले रही……. विक्रमादित्य
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए सीएम जयराम ने संस्थान का उद्घाटन किया है। चमियाना सुपर स्पेशिलिटी प्रोजेक्ट वीरभद्र सिंह सरकार ने स्वीकृत किया था और इसके लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। सीएम जयराम ने उद्घाटन तो कर दिया लेकिन यहाँ अभी तक यहां डॉक्टरों की नियुक्तियां तक नहीं की गई हैं। न्यूरोलॉजी, गायनी, ऑर्थो विशेषज्ञों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवास की व्यवस्था तक नहीं है। प्रदेश सरकार की पांच साल में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसे धरातल पर उतारा गया हो और उसका लोकार्पण किया गया हो। उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम ने वीरभद्र सरकार के समय में स्वीकृत प्रोजेक्टों के ही उद्घाटन और लोकापर्ण किए हैं।