खड्ड में डूबे दो व्यक्ति
जिला कांगड़ा और बिलासपुर में खड्ड में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है। कांगड़ा के जलाड़ी गांव में उत्तर प्रदेश के रुड़की का रहने वाला फरमान (23) बनेर खड्ड के तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। फरमान इसी खड्ड पर निर्माणाधीन पुल के काम में लगा था। पुलिस थाना प्रभारी विजय शर्मा ने बताया कि फरमान दोपहर को बनेर खड्ड में नहाने के लिए कूदा, लेकिन पानी के तेज बहाव में डूबने से उसकी मौत हो गई। उधर, जिला बिलासपुर के गांव बलसीना में द्रुग खड्ड में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार घर से करीब दो किलोमीटर दूर द्रुग खड्ड में दोस्तों के साथ मछलियां पकड़ने गया था। जब वह घर नहीं पहुंचा तो रात को परिजनों ने आस-पड़ोस में पता किया। बुधवार को परिजन उसे ढूंढने निकले। दोपहर करीब 1:00 बजे जब वह खड्ड में पहुंचे तो सुरेश का शव पानी में तैरता दिखा। पंचायत प्रधान सुखदेव व उपप्रधान जितेंद्र गुलेरिया ने बताया कि सुरेश की पैर फिसलने से खड्ड में गिरने के कारण मौत हुई है।