आम आदमी पार्टी ने अभी 4 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा
शिमला। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
डॉ. राजन सुशांत
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर व सह प्रभारी डॉ. संदीप पाठक की ओर से जारी सूची में डॉ. राजन सुशांत को फतेहपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
ऊमाकांत डोगरा
वहीं, ऊमाकांत डोगरा को नगरोटा, सुदर्शन जस्पा को लाहौल-स्पीति और मनीष ठाकुर को पांवटा साहिब सीट से पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है।
सुदर्शन जस्पा
इसके साथ ही आप हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करने वाली पहली पार्टी बन गई है।