Advertisement Section
Header AD Image

शिमला के एक होटल में फायरिंग मचा हड़कंप

Spread the love

शिमला। राजधानी शिमला के होटल में ठहरे पर्यटक ने हवाई फायर कर दिया। रात को हुई इस घटना से हड़कंप मचा गया है। यही नहीं इस दौरान उसने खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया और वेटर को भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार क्यू कैफे के मालिक मुकेश मल्होत्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके होटल में रुके एक टूरिस्ट ने रात में अपनी पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की और खुद को पिस्टल के साथ कमरे में बंद कर लिया। उसका नाम विश्वनाथ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि बीती आधी रात 2 बजे विश्वनाथ ने वेटर केदार सिंह को खाने-पीने का सामान लाने को कहा। जिस पर वेटर ने देर रात होने पर ये चीजें लाने से मना कर दिया। जिस पर विश्वनाथ ने हथियार से दो राउंड हवा में फायरिंग की और केदार को जान से मारने की धमकी दी। गनीमत रही कि इस फायरिंग की घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। शिकायत पर छोटा शिमला थाने में आईपीसी की धारा 336, 506 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है और जल्द उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: जय राम ठाकुर 
Next post आम आदमी पार्टी ने अभी 4 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा
Close