संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 2,14,255 दावे व आक्षेप प्राप्तः मनीष गर्ग
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 2,14,255 दावे व आक्षेप प्राप्तः मनीष गर्ग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की लोक सभा और विधान सभा निर्वाचनों के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रथम अक्तूबर, 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 16 अगस्त, 2022 को राज्य में स्थापित प्रत्येक मतदान केन्द्र पर तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एडीसी/एसडीएम) तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में कर दिया गया है। प्रारूप मतदाता सूचियां 16 अगस्त से 11 सितम्बर, 2022 तक उपरोक्त स्थानों पर निःशुल्क निरीक्षण तथा विभिन्न प्रकार के दावे और आक्षेप निर्दिष्ट फार्म पर दर्ज करने के लिए उपलब्ध करवाई गई थी।
उन्होंने बताया कि दावे अथवा आक्षेप दाखिल करने की इस अवधि में 11 सितम्बर, 2022 तक फार्म 6, 7 और 8 के माध्यम से कुल 2,14,255 दावे प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नए नाम दर्ज करने के लिए फार्म 6 पर 1,50,261 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि मतदाता सूची से नाम हटवाने हेतु फार्म 7 पर 42,437 तथा मौजूदा निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों में सुधार, ऐपिक प्रतिस्थापित करने, दिव्यांगजनों को चिन्हित करने व निवास स्थानान्तरण इत्यादि के लिए फार्म 8 पर 21,557 दावे अथवा आक्षेप प्राप्त हुए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के दौरान प्रदेश में सामान्य मतदाता संख्या 53,88,409 है, जिसमें 27,23,840 पुरुष तथा 26,64,549 महिला व 20 अन्य मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त सेवा अहर्ता मतदाताओं की संख्या 67,793 है, जिसमें 66,257 पुरुष व 1,536 महिला मतदाता हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 54,56,202 हैं, जिसमें 27,90,097 पुरुष, 26,66,085 महिला तथा 20 अन्य मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि दावे व आक्षेपों का निपटारा 26 सितम्बर, 2022 तक किया जाएगा और फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 अक्तूबर, 2022 को किया जाएगा।
.0.