कांग्रेस विधायक ने करसोग व जंजैहली में रोजगार संघर्ष यात्रा का किया नेतृत्व
कांग्रेस विधायक ने करसोग व जंजैहली में रोजगार संघर्ष यात्रा का किया नेतृत्व
शिमला । प्रदेश कांग्रेस महासचिव विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आज जिला मंडी के करसोग व जंजैहली में युवा रोजगार संघर्ष यात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से इस अभियान को अपना भरपूर समर्थन देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार ने युवाओं के भविष्य से जो खिलवाड़ किया है उसके लिए उन्हें यह प्रदेश कभी माफ नहीं करेगा। आज करसोग व जंजैहली में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला एक ऐसा मामला है, जो बीजेपी के भ्रष्टाचार की पूरी पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच आज दिन तक शुरू नहीं हुई, क्योंकि बीजेपी के कई नेता इस अपराध में शामिल हैं। सीएम जयराम ठाकुर उन्हें बचाने की फिराक में हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही बीजेपी के भ्र्ष्टाचार को उजागर करते हुए इसके दोषियों को कड़ी सजा देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया है उसे कांग्रेस हर हाल में पूरा करेगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस 680 करोड़ की एक स्टार्टअप योजना को लाएगीए जिसके तहत प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों बेरोजगार युवाओं को स्वयं रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।