जेई हॉर्टिकल्चर के बराबर मिले ग्रेड-पे, कृषि प्रसार अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम से उठाई मांग
जेई हॉर्टिकल्चर के बराबर मिले ग्रेड-पे, कृषि प्रसार अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम से उठाई मांग
कृषि विभाग में कार्यरत कृषि प्रसार अधिकारियों ने सरकार से मांग उठाई हैं कि उन्हें जेई हॉर्टिकल्चर के बराबर ग्रेड-पे दिया जाए। कृषि प्रसार अधिकारियों का कहना है कि दूसरे वेतन आयोग से लेकर पांचवे वेतन आयोग तक उन्हें जेबीटी के बराबर ग्रेड-पे दिया जाता था। पांचवें पे स्केल के बाद इन अधिकारियों को छोड़ दिया गया है। इसके बाद इन अधिकारियों को कोई फायदा नहीं मिला है। इसी संदर्भ में इन कर्मचारियों ने सीएम जयराम ठाकुर को भी संदेश लिखा है। वहीं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर को भी इस बारे में ज्ञापन दिया जा चुका हैं। ग्रेजुएट एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवीन नैक ने बताया कि कृषि प्रसार अधिकारियों की नियुक्ति कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से की जाती है।
इन अधिकारियों की नियुक्ति के लिए योग्यता बीएससी एग्रीकल्चर के साथ-साथ प्रोफेशनल डिग्री रखी गई हैं। नवीन का कहना है कि बागबानी विभाग में जेई की नियुक्ति भी इसी आधार पर होती है। इन अधिकारियों की मांग हैं कि कृषि प्रसार अधिकारियों को भी अन्य श्रेणियों के बराबर 10300+4200 रुपए का ग्रेड-पे दिया जाए। उनका कहना है कि हाल ही में छठे वेतन आयोग और हायर ग्रेड पे जारी करने के से विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों को वित्तीय लाभ मिला हैं, लेकिन कृषि प्रसार अधिकारियों को बिलकुल भी इसका लाभ नहीं हुआ हैं। ऐसे में न तो छठे वेतन आयोग और न ही राइडर का इन्हें कोई लाभ मिल रहा हैं। एसोसिएशन ने मांग उठाई हैं कि उनकी वेतन विसंगति को दूर किया जाए और उन्हें 10300 +4200 ग्रेड पे दिया जाए।