Advertisement Section
Header AD Image

शिमला में धारा 144 तोड़कर बागवानों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

विमल शर्मा, शिमला।

किसानों के अन्य संगठनों ने सयुंक्त किसान मंच के बैनर तले शिमला के मॉलरोड पर प्रदर्शन किया पहुंच गए है। किसानों ने धारा 144 तोड़ते हुए मॉलरोड के रिपोर्टिंग रूम के बाहर इक्कठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान रिज से स्केंडल प्वाइंट से शेरे पंजाब से नारे लगाते हुए रिपोर्टिंग रूम तक आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस भी खड़ी उन्हें देखती रही और गिरफ्तार नही कर सकी। किसान मॉलरोड पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।

संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान ने बताया कि अडानी एग्री फ्रेश द्वारा जो सेब खरीद का दाम तय किए है उसे पूर्ण रूप से नकारता है क्योंकि यह गत वर्ष की तुलना में काफी कम हैए जबकि खाद कीटनाशक फफूंदीनाशकए कार्टनए ट्रे व अन्य लागत वस्तुओं की कीमतों में 25 से 80 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई । जबकि गत वर्ष कंपनियों के द्वारा जिस सेब के दाम 85 रुपए 73 रुपए 63 रुपए व 53 रुपये प्रति किलो के हिसाब से तय किये थे वह इस वर्ष अदानी द्वारा 76 रुपए 68 रुपए, 60 रुपए व 52 रुपए प्रति किलो तय किए गए हैं। इससे स्पष्ट हो जाता है कि सरकार अदानी व अन्य कंपनियों के दबाव में काम कर रही है और इन कंपनियों के द्वारा बागवानों के शोषण व लूट की खुली छूट दे रही है। मंच सरकार से मांग करता है कि सरकार तुरन्त अदानी व अन्य कंपनियों द्वारा घोषित दाम को निरस्त करे तथा कंपनियों के द्वारा बागवानों के शोषण व लूट पर तुरन्त रोक लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस को बड़ा झटका, पवन काजल और लखविंद्र सिंह राणा ने भाजपा में शामिल
Next post आम आदमी पार्टी मुफ्त गुणवत्ता शिक्षा देगी
Close