कांग्रेस को बड़ा झटका, पवन काजल और लखविंद्र सिंह राणा ने भाजपा में शामिल
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले पवन काजल और लखविंद्र सिंह
शिमला, विमल शर्मा।
हिमाचल कांग्रेस के दो मौजूदा विधायक कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में चले गए हैं। इनमें कांगड़ा के विधायक पवन काजल और नालागढ़ से विधायक लखविंद्र राणा आज बीजेपी में शामिल हो गए। इससे पता चलता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
विधायक लखविंदर राणा और पवन काजल ने बीजेपी सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन सचिव पवन राणा और सीएम जयराम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जामवाल भी उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि ये दोनों विधायक अपनी अनदेखी के चलते कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। पवन काजल को कांग्रेस ने कार्यकारी अध्यक्ष तो बनाया था मगर तवज्जो नहीं मिली। बताया जा रहा है कि पवन काजल और सुधीर शर्मा के बीच सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा था। उन्हें लगातार अनदेखा किया जा रहा था। इसी नाराजगी के चलते पवन काजल ने बीजेपी का दामन थाम लियाफ। वहीं इसी तरह नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा भी बीजेपी में शामिल हो गए। पार्टी उनके विधायक रहते हुए ही उनके सियासी प्रतिद्वंद्वी हरदीप सिंह बावा को बढ़ावा दे रही हैण् जिससे साफ लग रहा है कि पार्टी उनपर बावा को तरजीह दे रही हैए जिसके चलते उन्होंने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ने का फैसला लिया है