हिमाचल की बेटी मुस्कान को मिला 60 लाख का सालाना पैकेज, इतिहास में पहली बार इतना बड़ा पैकेज मिला…….
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) ऊना की प्रशिक्षु मुस्कान अग्रवाल को नामी कंपनी से 60 लाख रुपये सालाना पैकेज मिला है। ट्रिपल आईटी के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा पैकेज मिला है। मुस्कान ने संस्थान से बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स किया है। बीते वर्ष एक प्रशिक्षु को 47 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिल चुका है। 2019-23 बैच के 86 फीसदी प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट हुई है। करीब 31 कंपनियों ने प्लेसमेंट की है। ट्रिपल आईटी के एक अन्य प्रशिक्षु को 50 लाख रुपये से अधिक, दो प्रशिक्षुओं को 30 से 40 लाख रुपये के बीच और सात प्रशिक्षुओं को 40 से 50 लाख रुपये के बीच में सालाना पैकेज मिला है।