Hamirpur News :-48 घंटे में हमीरपुर पुलिस ने दबोचा बड़सर हत्या मामले का आरोपी…..
बड़सर उपमंडल के अंतर्गत दानदडू पंचायत के कसवाड गांव में पिछले काफी वर्षो से रह रहे एक प्रवासी राजबीर की हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।बताते चलें कि 16 जून को राज कुमार ने भाई राजबीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट बड़सर थाना में दर्ज करवाई थी। 17 जून को बड़सर पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति की तलाश शुरू की। पुलिस टीम को कसवाड गांव के छूछबीं नाले के समीप राजबीर की क्षत-विक्षित लाश बरामद की। मामले की संगीनता को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत निरीक्षक योग राज चंदेल की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया और आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी। आरोपी गिरफ्तारी के लिए टीम बाहरी राज्यों में रवाना किया।
विशेष टीम ने आरोपी की तलाश के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दबिश दी। आखिरकार आरोपी व्यक्ति सुनील कुमार निवासी गांब छाबड़ी जिला संभल उत्तर प्रदेश को नोएडा (दिल्ली) से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्यारे को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। एसपी डॉ आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि है।