हिमाचल हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश सबीना होंगी
शिमला। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सबीना हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश होंगी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायाधीश सबीना को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश करते हुए इन्हें इस पद के लिए हर लिहाज से उपयुक्त बताया। हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए ए सैयद की सेवानिवृत्ति के पश्चात हाईकोर्ट की वरिष्ठम न्यायाधीश सबीना को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। इन्हें दूसरी बार हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनने का अवसर मिला था। मूल रूप से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में नियुक्त न्यायाधीश सबीना की वरिष्टता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायाधीश सबीना को हिमाचल हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश है। न्यायाधीश सबीना का जन्म 20 अप्रैल 1961 को हुआ था। इन्होंने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष वकालत शुरू की थी । वर्ष 1986 में इन्हें सर्वसम्मति से पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की सह-सचिव चुना गया था। 21 जनवरी, 1997 को इन्हें अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया था। सितंबर 2004 को इन्हें सत्र न्यायाधीश पदोन्नत किया गया। 12 मार्च, 2008 को इन्हें पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। 11 अप्रैल, 2016 को इन्हें राजस्थान हाईकोर्ट के लिए स्थानांतरित किया गया था। 8 अक्टूबर, 2021 को इन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के लिए स्थानांतरित किया गया था। इससे पहले ये कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 25 मई, 2022 से 22 जून, 2022 तक कार्य कर चुकीं हैं।