Advertisement Section
Header AD Image

ग्रीन हाइड्रोजन टनल और दुग्ध उत्पादन में सहयोग करेगी जायका

Spread the love

जापान इंटरनेशनल कारर्पोरेशन एजेंसी (जाइका) हिमाचल में ग्रीन हाईड्रोजन, टनल, दुग्ध उत्पादन तथा मल निकासी क्षेत्रों के लिए समर्थन और आवश्यक राशि उपलब्ध करवाएगी। यह बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को नई दिल्ली में जाइका के साथ आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही एक विस्तृत बैठक शिमला में आयोजित की जाएगी। सीएम सुक्खू ने जाइका को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा, ताकि इस दिशा में कार्य योजना तैयार की जा सके। यउन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में छोटी सुरंगें संपर्क सुविधा प्रदान करने के साथ.साथ यात्रा के समय को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने जाइका से प्रदेश में सुरंग निर्माण को भी अपनी परियोजनाओं में शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन तीसरा ऐसा क्षेत्र है, जिसमें जाइका अपना सहयोग एवं तकनीक उपलब्ध करवा सकती है। इससे प्रदेश और विशेष तौर पर किसानों की आर्थिकी में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक मल निकासी तथा स्वच्छता भी प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश सबीना होंगी
Next post सरकारी अधिकारी तैनाती की जगह नहीं खरीद सकेंगे चल अचल संपत्ति सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की व्यवस्था परिवर्तन का पहला कदम
Close