मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हिमाचल निकेतन भवन का शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को दिल्ली के द्वारका में सेक्टर 19 स्थित राज्य अतिथि गृह हिमाचल निकेतन का शिलान्यास किया। इस पांच मंजिला भवन को बनाने का मकसद देश की राजधानी में पढ़ाई कर रहे छात्रों को ठहरने की सुविधा प्रदान करना भी है। इस भवन के निर्माण पर 18.70 करोड़ की लागत आएगी। सीएम सुक्खू ने दो साल के भीतर हिमाचल निकेतन बनाने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल निकेतन में 2 वीआईपी सैट, 40 सामान्य कमरों को मिलाकर कुल 81 कमरों का निर्माण किया जाना है। भवन के धरातल में 53 गाड़ियों और 87 दोपहिया वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह व पर्यटन निगम के चेयरमैन आरएस बाली भी मौजूद थे।इस अवसर पर हिमाचल वासियों को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हिमाचल भवन और हिमाचल सदन के अतिरिक्त अब इस भवन के निर्माण से दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले हिमाचली विद्यार्थियों को ठहरने की सुविधा प्राप्त होगी। हिमाचल निकेतन विद्यार्थियों को पढ़ने तथा रहने की आरामदायक सुविधा प्रदान करेगा।वर्तमान में एम्स में चिकित्सा सुविधा के साथ विभिन्न उद्देश्यों के लिए नई दिल्ली जाने वाले प्रदेशवासियों को हिमाचल भवन तथा हिमाचल सदन में रहने की सुविधा उपलब्ध होती है। हिमाचल निकेतन से अब राष्ट्रीय राजधानी में हिमाचलियों को रहने का तीसरा विकल्प उपलब्ध होगा।