हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी, ड्राइवर के संक्रमित आने पर करवाया टेस्ट
शिमला। हिमाचल में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने जहां चिंता और बढ़ा दी है तो वहीं पहले फ्रंटलाइन वर्कर्ज फिर अधिकारियों को अपनी गिरफ्त में लेने के अब नेताओं को भी जकड़ना शुरू कर दिया है। अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में लिखा कि उनके चालक के पॉजिटिव होने पर उन्होंने अपना टेस्ट करवाया है और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वह कोविड टेस्ट जरूर करवा लें। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को भी कोरोना संक्रमण के 2216 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 17295 पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3914 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 59 हजार 566 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 38 हजार 316 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 15 पहुंच गई है।