हिमाचल कॉडर के आईपीएस अधिकारी बने इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर
शिमला। हिमाचल कॉडर के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका को भारत सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो का डायरेक्टर लगाया है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका की तैनाती को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की अप्वॉइंटमेंट कमेटी ने आदेश जारी कर दिए है। वह अरविंद कुमार की जगह लेंगे, जिनका विस्तारित कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। वर्तमान में वे आईबीमें स्पेशल डायरेक्टर पद पर सेवारत्त थे। डेका को दो साल के लिए आईबी के प्रमुख नियुक्त किया गया है।डेका खुफिया ब्यूरो प्रमुख के पद पर 1 जुलाई 2022 से 1 जुलाई 2024 तक तैनात रहेंगे।