मुख्यमंत्री पर टिप्पणी को लेकर माफी मांगे नेता प्रतिपक्ष : पठानिया
शिमला। राज्य सरकार के वन एवं खेल मंत्री मंत्री राकेश पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को सीएम जयराम ठाकुर पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा है। पत्रकारों से बातचीत में पठानिया ने कहा कि सत्ता पक्ष ने चूड़ियां नहीं पहनी उन्हें भी जवाब देना आता है।
पठानिया ने इस तरह की टिप्पणी पर कोर्ट जाने के विकल्प खुले है,जैसी बात भी कही है। उन्होंने कहा कि मुकेश कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बने तो इसमें बीजेपी का क्या दोष है। उनका कहना था कि हम बिलो द बेल्ट प्रहार नहीं करते। वन मंत्री ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री स्पष्ट करें कि हेलीकॉप्टर में सहेली शब्द का क्या अर्थ है। इस तरह की टिप्पणियां करके विपक्ष हिमाचल में राजनीति का स्तर गिरा रहा है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में कहा था कि अगर हेलिकॉप्टर मुकेश के टब्बर (परिवार) का नहीं है तो किसी की सहेलियों का भी नहीं है। मुकेश अग्निहोत्री यहीं नहीं रूके, उन्होंने सीएम को बड़े कठोर शब्दों में चेतावनी दी थी कि अगर उनके परिवार यानी पत्नी और बच्चों पर जाओगे तो फिर सीएम को भी इस बात को याद रखना होगा कि उनके परिवार में भी दो बेटियां और एक पत्नी है। बात अगर बढ़ेगी तो दूर तक जाएगी।