हिमाचल बीजेपी विधायक दल की चंडीगढ़ बैठक, राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रपोजल बनाए जाने का खाका तैयार
शिमला। हिमाचल बीजेपी विधायक दल की चंडीगढ़ में आज हुई बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रपोजल बनाए जाने के खाके को अंतिम रूप दिया गया। बैठक हरियाणा भवन में हुई। बैठक में सीएम जयराम ठाकुर के अलावा बीजेपी विधायक दल के सभी सदस्य मौजूद रहे।
जाहिर है एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए एक आदिवासी महिला दौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाया गया है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा और 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। आज की बैठक में प्रदेश बीजेपी के सभी विधायकों के मौजूद होने के चलते आने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति बनाई गई।