फ़र्ज़ी एक्सपीरिऐंस के आधार पर हो रही भर्ती व पद्दोनत्ति : योगेश यादव
विवि भर्तियों में धांधली की हो न्यायिक जांच : NSUI
फ़र्ज़ी एक्सपीरिऐंस के आधार पर हो रही भर्ती व पद्दोनत्ति : योगेश यादव
आज दिनांक 17-09-2022 को एनएसयूआई हिमाचल विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के विभिन्न सदस्यों को छात्रों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । एनएसयूआई के परिसर उपाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि एनएसयूआई मांग करती है कि, विश्वविद्यालय के बायो-टेक्नोलॉजी विभाग के एक प्रोफेसर द्वारा शराब फैक्ट्री में दी गयी सेवाओं को अपने शिक्षण कार्यकाल में जोड़ने के लिए EC में पास कराने हेतु जो मामला लगाया गया है, उसे सीरे से खारिज किया जाए।
उक्त प्रोफेसर पर पहले से ही निम्नलिखित कई भ्रष्टाचार के आरोप है, जिनकी न्यायिक जांच की मांग पहले से विभिन्न संगठनों द्वारा की जा रही है, अपनी बेटी को फ़र्ज़ी तरीके से बिना प्रवेश परीक्षा के पी.एच.डी. में दाखिला दिलवाना।अपने पद की शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए सेंट बीड्स कॉलेज में अपनी बेटी को असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर बैकडोर एंट्री से भर्ती करवाना।
विवि के अंतर्विषयक अध्ययन विभाग में पहले से M.Sc Environment Science होते हुए भी उसी विषय के लिए एक अन्य नए विभाग को खोलने का मूर्खतापूर्ण प्रस्ताव बनाना।
रूसा के पैसों का भरपूर दुरुपयोग करना।
विश्वविद्यालय पूर्व कुलपति के द्वारा पीएचडी में जो यूजीसी के नियमों को दरकिनार
करके जो फर्जी दाखिले किये गए है उन्हें तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए ।विश्वविद्यालय में जो अवधै रूप से शिक्षक और गैर शिक्षकों की भर्ती की गई है उनकी न्यायकि जांच हाई कोर्ट के सिटींग न्यायाधीश से करवाई जाए ।
कोरोना काल मे विश्वविद्यालय में महामारी के नाम पे जो करोड़ों के सनिैनिटाइजर मशीन के घोटाले किए गए है उनकी न्यायिक जांच करवाई जाए।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की जमीन पे जो एलुमनाई भवन न बनाया जाए उसकीजगह छात्रवासों का निर्माण किया जाए ।
Dept. of Lifelong Learning से जो सहायक आचार्य के एक सेंक्शन पद को पर्यावरणविभाग में रोस्टर सहित ट्रांसफर कि या गया हैउसेतत्काल निरस्त कर वापिस Dept. of
Lifelong Learning में लाया जाए। और इस विभाग में शि क्षक भर्ती प्रक्रि या मेंग्रामीण
वि कास/Rural Development के छात्रों को पूर्ण रूप से प्राथमिकता दी जाए।
छात्रावासों के भोजनालय में खाने की गुणवत्ता को सुधारा जाए।
पुस्तकालय में छात्रों के बैठने की क्षमता को बढ़ाया जाए।
डे स्कॉलर के लिए अतिरिक्त बसों की सुविधा प्रदान की जाए । उन्होंने ने कहा की अगर इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा न किया तो एनएसयूआई छात्रहितों में सभी मांगों को पूर्ण करने के लिए उग्र आंदोलन करने से पीछे नही हटेगी। इस अवसर पर प्रवीण मिन्हास , अरविंद ठाकुर, डैनी पंगवाल, मुकेश , अक्षिता भरोता , पवन नेगी,बुनित कश्यप ,विवेक भाटिया, विशाल औरअन्य साथी मौजूद रहे ।