शिमला में जिला स्तरीय निगरानी दल का गठन किया
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि निर्वाचन व्यय निगरानी निर्देशों की अनुपालना के तहत जिला शिमला में जिला स्तरीय निगरानी दल का गठन किया गया है, जिसमें रवि सूद उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला शिमला मोबाइल नम्बर-9418170511 को नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। राजेश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी शिमला मोबाइल नम्बर-9418066610 व संतोष कुमार, सहायक आयुक्त कर एवं आबकारी जिला शिमला मोबाइल नम्बर-7018555869 को सदस्य नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह अधिकारी निगरानी दल के तहत जिला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा-2022 में शराब निगरानी उत्पादन भण्डारण व वितरण के संबंध में निगरानी करेंगे। चुनाव के दौरान शराब के उत्पादन, उठान, भण्डारण सीमा व शराब के दुकानों की खुलने व बंद होने आदि की निगरानी भी सुनिश्चित करेंगे ताकि इस दौरान शराब की अवैध धंधे को रोका जा सके, जिससे चुनाव गतिविधियों पर इसका असर न हो।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिकारी राज्य नोडल अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।