प्रेस क्लब शिमला प्रतियोगिताएं 16 से 19 सितंबर तक आयोजित
प्रेस क्लब शिमला अपने सदस्यों के लिए इंडोर गेम्स का आयोजन कर रहा है। ये प्रतियोगिताएं 16 से 19 सितंबर तक आयोजित की जा रही हैं।
आवश्यक सूचना
प्रेस क्लब के प्रबंधक के पास एंट्री फीस देते समय अपने ट्रैकसूट का साइज नंबर भी अवश्य लिखवाएं।
वॉलीबॉल प्रति सदस्य 50 रुपये
बैडमिंटन, हर गेम सिंगल, डबल, मिक्स डबल के लिये प्रति सदस्य 50 रुपये
टेबल टेनिस, हर गेम सिंगल, डबल, मिक्स डबल के लिये प्रति सदस्य 50 रुपये
कैरम व चैस यानी शतरंज, प्रति सदस्य 50 रुपये
इसके अलावा पहली बार कबड्डी को भी शामिल किया जा रहा है।यदि कबड्डी की टीमें फाइनल होती है तो उसका भी प्रबंध किया जाएगा। हर खेल के लिए प्रति सदस्य 50 रुपये फीस निर्धारित की गई है। यह फीस वीरवार 7:00 बजे तक club के मैनेजर के पास जमा करवानी होगी तभी इन खेलों का बेहतर तरीके से संचालन किया जा सकेगा।