हिम जागृति मंच द्वारा ढलियारा कांगड़ा में करवाए गए हिमाचल हंट के फाइनलहिम
हिम जागृति मंच द्वारा ढलियारा कांगड़ा में करवाए गए हिमाचल हंट के फाइनलहिम जागृति मंच द्वारा ढलियारा कांगड़ा में करवाए गए हिमाचल हंट के फाइनल मेंहिम जागृति मंच द्वारा ढलियारा कांगड़ा में करवाए गए हिमाचल हंट के फाइनल में कोमल राणा ने गायन के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया।हिम जागृति मंच की संयोजिका मंजू जसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।जिसमें गाना,डांस मॉडलिंग और हास्य प्रतियोगिता के प्रतिभावान बच्चों ने भाग लिया।फाइनल में संगीत गायन के क्षेत्र में दाड़लाघाट की कलाकार कोमल राणा ने सीनियर वर्ग में विजय हासिल की।कोमल राणा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करते समय ही सोच लिया था कि मैं बिग टैलेंट हंट फर्स्ट सीजन 2022 की पहली विजेता फर्स्ट नंबर लेकर विजय प्राप्त करूंगी।यह विश्वास मुझे हिमाचल गोट टैलेंट में टॉप टेन टीवी राउंड में चयनित होने की वजह से मिला कोमल राणा ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने व विजय हासिल करने का श्रेय अपने माता पिता व के.एस. म्यूजिक एकडेमी हमीरपुर को देना चाहती है इसके साथ उसने इस मुकाम के लिए हिम जागृति मंच की पूरी टीम का भी धन्यावाद किया।