जवाहर बाल मंच हिमाचल प्रदेश कमेटी ने नियुक्त किये प्रदेश समन्वयक
जवाहर बाल मंच हिमाचल प्रदेश कमेटी ने नियुक्त किये प्रदेश समन्वयक व् छ: जिलो के मुख्य जिला समन्वयक !
जवाहर बाल मंच के प्रदेश मुख्य समन्वयक एलोब चौहान ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में जवाहर बाल मंच के मुख्य जिला समन्वयक व 2 राज्य समन्वयक नियुक्त किए गए हैं यह नियुक्ति राष्ट्रीय जवाहर बाल मंच के चेयर पर्सन डॉक्टर जी वी हरी जी ने की है आने वाले दिनों में बचे हुए 6 जिलों में भी जल्द ही मुख्य जिला समन्वयक नियुक्त किए जाएंगे साथ ही ब्लॉक स्तर तक ब्लॉक मुख्य समन्वयक भी नियुक्त किए जाएंगे , एलोब चौहान ने सभी नियुक्त जवाहर बाल मंच के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि सभी जवाहर बाल मंच के पदाधिकारी जवाहर बाल मंच की विचारधारा की मजबूती के लिए पूर्णता ईमानदारी से कार्य करेंगे !