Advertisement Section
Header AD Image

द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 61.2 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण किए

Spread the love

मुख्यमंत्री ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के हरड़गलू में प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता की

द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 61.2 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण किए

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 61.2 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए।
मुख्यमंत्री ने 17.88 करोड़ रुपये की लागत से संयुक्त कार्यालय भवन पधर, 8.15 करोड़ रुपये लागत के नागरिक चिकित्सालय भवन पधर, 4.73 करोड़ रुपये लागत के राजकीय महाविद्यालय द्रंग में विज्ञान खंड भवन और 4.63 करोड़ रुपये के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन नगवांई का लोकार्पण किया। उन्होंने 61 लाख रुपये लागत के चिकित्सक आवासीय परिसर भवन नगवांई, 1.08 करोड़ रुपये लागत से रिग्गड़ नाले पर पुल, 88 लाख रुपये की लागत से बने सकरयार खड्ड पर बने पुल का लोकार्पण किया।
उन्होंने 87 लाख रुपये लागत से बरोट से मुल्थान के लिए ऊहल नदी पर बने पैदल पुल, 7.97 करोड़ रुपये लागत के न्यूली तुंग सड़क के द्वितीय चरण, 4.04 करोड़ रुपये लागत के न्यूल बूढ़ा बिंगल साढ़ला त्रयाम्वली सड़क के द्वितीय चरण का लोकार्पण किया। उन्होंने 3.01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शिल्हभदवानी से कथोग सड़क के द्वितीय चरण का, 7.05 करोड़ रुपये की लागत से कटिंडी से कशाला सड़क के उन्नयन तथा 297.12 लाख रुपये लागत से झनड़ से लागधार सड़क तथा 30 लाख रुपये से निर्मित मुख्यमंत्री लोक भवन हरड़गलू का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने प्रदेश के गठन के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे समारोहों की कड़ी में दं्रग विधानसभा क्षेत्र के हरड़गलू में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 वर्ष की विकास यात्रा में हिमाचल प्रदेश ने प्रगति के अनेक आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश की इस प्रगति में अलग-अलग नेतृत्व तथा प्रदेश के सभी वर्गों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि इन समारोहों के आयोजन से प्रदेश के लोगों को राज्य के अतीत की पृष्ठभूमि और वर्तमान की उपलब्धियों को जानने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गत पौने पांच वर्षों के प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस अवधि के दौरान राज्य के प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोराना महामारी के दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने के साथ-साथ उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए सरकार ने संवेदनशीलता के साथ कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस पार्टी से अनुसूचित जाति का मोह भंग: कश्यप
Next post राज्यपाल ने किया नवनिर्मित ब्लड बैंक नालागढ़ जनता को समर्पित
Close