Advertisement Section
Header AD Image

मुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 20 करोड़ रुपये की आठ विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किये

Spread the love
मुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 20 करोड़ रुपये की आठ विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किये
हरोली विधानसभा क्षेत्र में प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम आयोजित
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए जल शक्ति विभाग की लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत की आठ विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किये। उन्होंने हरोली में 4.50 करोड़ रुपये से शेष बचे हुए घरों को नल कनेक्शन, ईसपुर जोन के अन्तर्गत विभिन्न गांवों के लिए 4.65 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, बाथड़ी खंड के अन्तर्गत के विभिन्न गांवों के लिए 4.40 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, धर्मपुर के अन्तर्गत   विभिन्न गांवों के लिए 2.10 करोड़ रुपये की लागत की जलापूर्ति योजना, पालकवाह गांव के लिए 2.07 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, खड्ड में 69 लाख के 30 ट्यूबवेल, पंजुआं में 75 लाख उठाऊ सिंचाई योजना और हरोली तहसील के पालकवाह में 68 लाख रुपये से निर्मित जल गुणवत्ता एवं अनुश्रवण प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरोली के कांगड़ मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राज्य में बल्क ड्रग फार्मा पार्क को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पार्क हरोली के पोलियां में 1,405 एकड़ से अधिक क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा और क्षेत्र के लोगों को अनेक अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क से लगभग 50,000 करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश होगा और लगभग 30,000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की लागत का 90 प्रतिशत, जिसकी अधिकतम सीमा 1000 करोड़ रुपये है, भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि इस क्षेत्र के कुछ नेताओं ने इस बहुउद्देशीय परियोजना  का विरोध किया क्योंकि उन्हें इस बात का डर था कि इससे उनकी राजनीतिक आकांक्षाओं को क्षति पहुंचेगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि यह वास्तव में राज्य के लोगों के लिए गर्व की बात है कि देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही राज्य अपने अस्तित्व के 75 वर्ष भी मना रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में 75 कार्यक्रम आयोजित कर इस आयोजन को भव्य तरीके से मना रही है। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के 75 वर्षों के दौरान राज्य की विकास यात्रा को प्रदर्शित करना है। इन आयोजनों के माध्यम से 75 वर्षों की विकासात्मक यात्रा में लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार का योगदान प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री के कार्यकाल में किये गये निवेश की तुलना में बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार नवंबर, 2019 में धर्मशाला में एक मेगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें 96,721 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 703 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए। उन्होंने कहा कि शिमला में 13,656 करोड़ रुपये की 240 परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग की गई और वर्तमान प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 27 दिसंबर, 2021 को मंडी में प्रधानमंत्री द्वारा दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 28,197 करोड़ रुपये की 287 परियोजनाएं समर्पित की गईं। उन्होंने कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई गई निवेशक हितैषी नीतियों के कारण यह संभव हो पाया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता ने एक बार फिर भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना लिया है ताकि प्रदेश में विकास की गति निर्बाध रूप से जारी रहे। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता सत्ता में आने के लिए राज्य के मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वायदे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है और अब हिमाचल प्रदेश की बारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश सरकार ने इस वर्ष जुलाई माह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की है। प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना और मुख्यमंत्री स्वाबलंबन जैसी विभिन्न योजनाओं से उनका सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली और ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए क्रियान्वित की जा रही जनहितैषी योजनाएं कांग्रेसी नेताओं को रास नहीं आ रही है। कांग्रेसी नेता प्रदेश सरकार पर लोगों को मुफ्त की आदत डालने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब यही नेता सत्ता में आने पर 300 यूनिट निःशुल्क बिजली देने का भी वादा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री का हरोली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस भाजपा के मिशन रिपीट को डिफ़ीट में बदलेगी- प्रतिभा सिंह
Next post कवालिया में पशुपालकों का  जातर मेला सम्पन्न
Close