गीत संगीत के माध्यम से बतायी सरकार की योजनाएँ
गीत संगीत के माध्यम से बतायी सरकार की योजनाएँ
देहरा 09 सितम्बर : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगली और नलसूहा मैं गीत संगीत और नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अनुमोदित नटराज कला मंच नादौन के कलाकारों द्वारा विस्तार से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों से साझा किया गया जिससे वह अधिक से अधिक संख्या में इनका लाभ उठा सके। यह जानकारी देते हुए कला मंच के प्रधान राजीव जस्सल ने बताया कि गरीब परिवार के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए सरकार द्वारा सहारा योजना के अंतर्गत हर महीने ₹3000 दिया जा रहा है, मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा के अंतर्गत जिन परिवारों में गैस कनेक्शन नहीं है उनको फ्री गैस कनेक्शन और साल के 3 सिलेंडर मुफ्त दिए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत नौजवान बेरोजगार युवक-युवतियों को उद्योग लगाने के लिए सब्सिडी पर लोन 40 से ₹5000000 तक उपलब्ध करवाया जा रहा है और आवास योजना के अंतर्गत गृह निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए तक सहायता राशि दी जा रही है। इसके इलावा विधवा पुनर्विवाह अंतरजातीय विवाह समाजिक सुरक्षा पेंशन इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।