ध्वाला ने मझीण में किया जल शक्ति विभाग के उपमंडल का शुभारंभ
ध्वाला ने मझीण में किया जल शक्ति विभाग के उपमंडल का शुभारंभ
कहा…. प्रदेश में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 8.37 लाख से अधिक पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए
देहरा 09 सितम्बर: प्रदेश के हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना सरकार का मुख्य ध्येय है। इस हेतु जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 8.37 लाख से अधिक पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के मझीण में जल शक्ति विभाग के उपमंडल के शुभारंभ के अवसर पर योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चन्द ध्वाला ने यह शब्द कहे। उन्हांेने कहा कि इस उपमंडल के खुलने के क्षेत्र की हजारों की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों की बड़े लम्बे समय से मांग थी कि मझीण में जलशक्ति विभाग का उपमंडल खोला जाए जिससे क्षेत्र की जल संबंधित समस्याएं दूर हो सके। ध्वाला ने कहा कि सरकार ने लोगों की समस्याओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए मझीण में जलशक्ति के उपमंडल की यह सौगात दी है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत राज्य के लगभग 90 प्रतिशत घरों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिली है और इस साल के अंत तक प्रदेश के शत प्रतिशत घरों को यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर घर को नल कनेक्शन प्रदान करने पर 1340 करोड़ रूपये व्यय किए गए। वहीं वर्ष 2021-22 के लिए 1429.08 करोड़ का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है। रमेश ध्वाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली जुलाई से सरकारी बसों में महिलाओं का आधा किराया किया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद, असहाय और निर्धन लोगों की सहायता के लिये वे और उनकी सरकार हमेशा तत्परता से कार्यशील है और भविष्य में भी ऐसे पुनीत कार्य के लिये आगे आते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम जुलाई से सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक जीरो बिल की सुविधा प्रदान करने व उनसे कोई विद्युत बिल नही लिया जा रहा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के 11.5 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सभी परिवारों से पानी का कोई बिल न लेने की भी घोषणा की, जिससे प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को 30 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत राज्य के 9.37 लाख किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान राज्य में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 8.37 लाख से अधिक पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए, जबकि पिछले 40 वर्षों के दौरान राज्य में केवल 8 लाख पानी के कनेक्शन ही दिए गए। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के अन्तर्गत 5.40 लाख से अधिक और सहारा योजना के तहत 18,000 से अधिक मरीजों को पंजीकृत किया गया है।
ध्वाला ने कार्यक्रम के बाद जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता तिलक राज, एसडीओ प्यारे लाल, जेई अमित कुमार सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।