आरएस बाली की अगुवाई में भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस हिमाचल 9 सितंबर को धर्मशाला से शुरू करेगी रोजगार संघर्ष यात्रा.
आरएस बाली की अगुवाई में भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस हिमाचल 9 सितंबर को धर्मशाला से शुरू करेगी रोजगार संघर्ष यात्रा.
शिमला।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव आरएस बाली की अगुवाई में कांग्रेस 9 सितंबर को सुबह 10 बजे चामुंडा जी से रोजगार संघर्ष यात्रा शुरू करेगी। यह यात्रा दोपहरबाद 12.30 बजे धर्मशाला से कांगड़ा, 3.15 बजे कांगड़ा से शाहपुर, शाम 6.0 बजे शाहपुर से कोटला, 7.30 बजे कोटला से नूरपुर के लिए रवाना होगा। रात को यहीं नाइट स्टे होगा। इसके बाद 10 सितंबर को सुबह 10 बजे यहां से यात्रा जसूर के लिए शुरू होगी, जसूर से 11.30 बजे इंदौरा, दोपहरबाद 2.0 बजे इंदौरा से काठगढ़, शाम 4.0 बजे काठगढ़ से रेहान, 6.0 बजे ज्वाली और रात 8 बजे ज्वाली से नूरपुर पहुंचेगी, जहां नाइट स्टे रहेगा। 11 सितंबर को सुबह 10.30 बजे रोजगार संघर्ष यात्रा चंबा जिला के बनीखेत के लिए रवाना होगी। इसके बाद दोपहरबाद 2.0 बजे बनीखेत से चंबा के लिए यह यात्रा रवाना होगी, जहां यह रात को स्टे रहेगा। 12 सितंबर को सुबह 10.30 बजे चंबा में एक बड़ा रोड शो होगा।
मीडिया कवरेज के लिए आप सभी साथियो से निवेदन हैं.