Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड  द्वारा चालकलिखित परीक्षा दिनंाक 04.09.2022 को प्रातः 10ः00 बजे

Spread the love

हिमाचल स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड  द्वारा चालक (कतपअमत) के 82 पदों को  दैनिक भोगी (Daily wages basis) आधार पर  भरने के लिए लिखित परीक्षा दिनंाक 04.09.2022 को प्रातः 10ः00 बजे से 11ः30 बजे तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई थी, जिसकी उत्तर कुंजी (Answer Key) हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड की Official Web site www.hpseb.in  पर उपलब्ध है। यदि अभ्यार्थियों को उत्तर कुंजी (Answer Key) के संदर्भ में कोई आपत्ति हो, तो वे अपनी आपत्तियों को ई-मेल के माध्मय से दिनांक 08.09.2022 सांय 5 बजे तक answerkeyquery@hpseb.in पर दर्ज करवा सकते है। सुनिश्चित दिनांक व समय के पश्चात कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी।  आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यार्थी पद नाम(Post Name) अनुक्रमांक (Roll No.) अपनी प्रश्न पुस्तिका (Question Booklet) की सीरीज व प्रश्न संख्या अवष्य अंकित (Mention) करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ राज्य कर एवं आबकारी विभाग का मेगा जागरुकता कार्यक्रम
Next post भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कसुम्पटी में आयोजित किसान मोर्चा सम्मेलन में हिस्सा लिया।
Close