पधर का हरडग़लू नलवाड़ मेला शुरू
पधर का हरडग़लू नलवाड़ मेला रविवार को शुरू हुआ। मेला का शुभारंभ द्रंग मंडल भाजपा के अध्यक्ष दलीप कुमार ने मेला पंडाल में गौ पूजन के साथ खुंटी गाढक़र किया। इस मौके पर उन्होंंने मेला की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंंने कहा कि किसान मेला किसानों की समृद्धि और खुशहाली के प्रतीक हैं। मेलों के जरिए जहां किसान अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं, वहीं मनोरंजन के साथ साथ अन्य स्पर्धाओं का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेला के आयोजन में रात्रि को सांस्कृतिक संध्याओं का भी इस बार आयोजन किया जा रहा है। दलीप ठाकुर ने मेला के सफल आयोजन के लिए कुन्नू पंचायत का आभार प्रकट किया, वहीं मेला में सहयोग देने के लिए जनता का भी धन्यवाद किया। उन्होंने मेला के आयोजन के लिए अपनी ओर से 51 रूपए की सहयोग राशि मेला कमेटी को दी। मेला का समापन सात सितंबर को होगा। विधायक जवाहर ठाकुर समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में भाजपा ओबीसी मोरचा के जिला अध्यक्ष कपूर चंद, स्थानीय पंचायत प्रधान एवं मेला कमेटी अध्यक्ष पमिंद्रा भाटिया, उप प्रधान अविनाश कटोच, मेला के फाउंडर सदस्य पूर्व प्रधान हरदेव सिंह ठाकुर, बीढीसी सदस्य वीना भाटिया, शिव कुमार ठाकुर, ज्योति प्रकाश ठाकुर, मनोज कुमार, सुरेश कुमार भाटिया,े सोहन लाल, प्रेम ठाकुर, भाजपा महिला मोरचा अध्यक्ष मीना ठाकुर, करण सिंह ठाकुर, भाजपा नेत्री संतोष महंत, कर्म चंद शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मेला के शुभारंभ पर स्कूली बच्चों और महिला मंडल की सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेला में तीन सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होंगी। पांच और छह सितंबर को स्थानीय कलाकार, सात सितंबर अंतिम संध्या में स्टार गायक एससी भारद्वाज शिमला प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक संध्या के मुख्यअतिथी समाजसेवी सोनू सूद मुख्यतिथी होंगे।