ठूंड बस के इंतजार में 22 सवारियां सोलन बस अडडा पर होती रही परेशान
ठूंड बस के इंतजार में 22 सवारियां सोलन बस अडडा पर होती रही परेशान
शिमला 01 सितंबर । ठूंड बस की 22 सवारियां सोलन अडडे पर बस का इंतजार करती रही और निगम ने आधे रास्ते से खराब बस की रिपेयर करके खाली वापिस ठूंड भेज दिया । जिसके चलते ठूंड बस की सवारियों को सोलन में बहुत परेशानी झेलनी पड़ी । बता दें कि मशोबरा ब्लाॅक के अंतिम छोर की पंचायत पीरन को सोलन से एक मात्र पीरन ठूंड बस चलती है । सोलन में पीरन व सतलाई पंचायत की 22 सवारियां बुधवार को बस स्टैंड सोलन पर बस का इंतजार करती रही । जिला शिमला भाजपा सदस्य प्रीतम ठाकुर, वेद प्रकाश ठाकुर, संजीव उर्फ बाॅबी ने बताया कि ठूंड बस न मिलने से सवारियों को देवठी मंझगांव बस से जघेड़ तक सांय आना पड़ा उसके उपरांत निजी गाड़ियों को मोटी रकम खर्च करके 22 लोग घर पहूंचे । इनका कहना है कि अडडा प्रभारी सोलन ने सवारियों के बारबार आग्रह पर कोई सहयोग नहीं किया गया उन्हें एक निजी बस से आने को मजबूर होना पड़ा । इनका कहना है कि सवारियों की सुविधा के लिए सोलन से बस भेजनी चाहिए थी और खराब बस को वापिस सोलन बुला लेना चाहिए था । उन्होने कहा कि अव्यवस्था के चलते एचआरटीसी का घाटा हर वर्ष बढ़ता जा रहा है और निगम के अधिकारी तानाशाह बन बैठे हैं । प्रीतम ठाकुर का कहना है कि प्राईवेट बसें कोई भी घाटा में नहीं जाती है जबकि एचआरटीसी सभी रूटों पर घाटे की दुहाई देता रहता है । उन्होने बताया कि एचआरटीसी द्वारा चुनाव को देखते हुए दो साल बाद आंरभ की गई थी और अब इसे जानबूझकर फेल कर रहे हैं । प्रीतम ठाकुर ने बताया कि एचआरटीसी को अपनी कार्यशैली में बदलाव करना होगा और लोगों को उचित सुविधाएं प्रदान करनी होगी तभी लोग सरकारी बसों में सफर करेगें अन्यथा लोग निजी बसों में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं ।