शिमला के ग्लेन में शनिवार को पौधारोपण करेगा प्रेस क्लब ऑफ शिमला, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रेस क्लब ऑफ शिमला की ओर 27 अगस्त (शनिवार) को हिमाचल विधानसभा के समीप ग्लेन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि होंगे।
प्रेस क्लब ऑफ शिमला के अध्यक्ष उज्जवल शर्मा ने बताया कि पर्यावरण के सरंक्षण हेतू शनिवार को साढ़े 11 बजे ग्लेन में विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे रोपे जाएंगे। उन्होंने प्रेस क्लब सदस्यों एवं पत्रकारों से पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर सम्मिलत होने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च पाठशाला अनाडेल के विद्यार्थी भी पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे।