Advertisement Section
Header AD Image

एसजेवीएन ने राजस्थान सरकार के साथ 10 गीगावाट की नवीकरणीय परियोजना के विकास के लिए एमओयू हस्ताक्षरि‍त किया

Spread the love

एसजेवीएन ने राजस्थान सरकार के साथ 10 गीगावाट की नवीकरणीय परियोजना के विकास के लिए एमओयू हस्ताक्षरि‍त किया
नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने बताया कि एसजेवीएन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में आज राजस्थान सरकार के साथ राज्य में 10 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं/पार्कों के विकास के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस 10000 मेगावाट की परियोजना के आने से एसजेवीएन का पोर्टफोलियो अब 42000 मेगावाट हो गया है। एमओयू पर हस्‍ताक्षर  नन्‍द लाल शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन और भास्कर सावंत, प्रमुख सचिव ऊर्जा, राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की गरिमामयी उपस्थिति में किए गए। इस अवसर पर  शकुंतला रावत उद्योग मंत्री, राजस्थान सरकार, गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक),अखिलेश्वर सिंह, निदेशक (वित्त), एस एल शर्मा, सीईओ एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सहित राजस्थान सरकार और एसजेवीएन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। नन्‍द लाल शर्मा ने अवगत कराया कि एसजेवीएन राज्य में राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा निगम लिमिटेड द्वारा आबंटित किए जाने वाले भूमि खंडों पर 10,000 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करेगा। इन परियोजनाओं के विकास में आगामी पांच से सात वर्षों में 50,000 करोड़ रुपए के निवेश का अनुमान है। इन नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं/पार्कों के विकास से राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास होगा और कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी प्राप्‍त होंगे।नन्‍द लाल शर्मा ने अवगत करवाया कि ‘इस बड़े पोर्टफोलियो विस्‍तार के साथ, हम कार्बन उत्सर्जन मुक्त और लागत प्रभावी ऊर्जा की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने तथा राष्ट्र के सतत विकास को मजबूत करने के लिए योगदान दे रहे हैं। इन परियोजनाओं/पार्कों से न केवल जीवाश्म ईंधन पर देश की निर्भरता कम होगी बल्कि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में भी सहायता मिलेगी जो सभी के लिए चिंता का विषय बन गए है।प्रधान मंत्री नरेन्‍द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत सरकार गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ग्रीन ऊर्जाउत्पादन पर ध्यान केंद्रित कर रही है और एसजेवीएन ने इस प्रतिबद्धता के साथ अपने बिजनेस मॉडल को पुनर्गठितकिया है। आरई पोर्टफोलियो में इस महत्‍वपूर्ण वृद्धि ने एसजेवीएन को वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट के साझा विजन को प्राप्त करने के करीब पहुंचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री आईआईटी मण्डी में 27 अगस्त को हिमालयन स्टार्टअप ट्रैक 2022 का शुभारम्भ करेंगे
Next post मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित थुनाग क्षेत्र का दौरा कर राहत कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए
Close