उद्यान निदेशालय में किसान मंच से संयोजक हरीश चौहान व सह संयोजक व संजय चौहान ने भाग लिया
सरकार द्वारा प्रदेश में सेब खरीद करने वाली कंपनियां जिसमे अदानी व अन्य कंपनियों की कार्यप्रणाली की देखरेख के लिए नौणी विश्विद्यालय की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी की आज बैठक उद्यान निदेशालय में आयोजित की गई। इसमे संयुक्त किसान मंच से संयोजक हरीश चौहान व सह संयोजक व संजय चौहान ने भाग लिया। इसमे कमेटी के चार सदस्य जिसमें दो बागवान सदस्य, एक विशेषज्ञ व HPMC के प्रबंध निदेशक अनुपस्थित रहे तथा कुछ कमेटी से बाहर के लोग इसमे उपस्थित रहे। इसमें सेब खरीद करने वाली 18 कंपनियों में से केवल 8 कंपनियों के ही प्रतिनिधि शामिल रहे और 10 कम्पनियां इस बैठक से नदारद रहे। जिन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इसमे भाग लिया उसमे अदानी कंपनी के किसी उच्च अधिकारी ने भाग नही लिया।