Advertisement Section
Header AD Image

द आर डी डी शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो एक ब्रैंड शो बन गया

Spread the love

द आर डी डी शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो एक ब्रैंड शो बन गया जिसमें देश विदेश के महान कलाकारों ने भाग लिया उनमें से महानकलाकार थे सीने जगत के जाने माने हास्य अभिनेता टीकू तलसानिया। टीकू तलसानिया एक बहुआयामी अभिनय व्यक्तित्व हैं जो हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों, थिएटरों और फिल्मों में अभिनय करते हैं। टीकू तलसानिया को मुख्य रूप से कॉमिक टच या कॉमेडी शेड्स वाले किरदार निभाते देखा जाता है। उन्होंने अब तक 200 से अधिक फिल्मों और कई टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया है। धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय के अलावा टीकू तलसानिया यूरोप, अमेरिका और एशिया के विभिन्न हिस्सों में अपनी थिएटर मंडली के साथ यात्रा करते हैं, जो हिंदी नाटकों के साथ गुजराती और मराठी भाषा में नाटक भी करते हैं। टीकू तलसानिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1984 मे ये जो है जिंदगी धारावाहिक से की जिसमें उनका डायलॉग ये क्या हो रहा है बहुत ही प्रसिद्ध हुआ उसके बाद साल 1986 में ड्यूटी फ़िल्म से की थी। इसके बाद वह आमिर खान अभिनीत ब्लॉकबस्टर दिल है के मानता नहीं में एक हास्य भूमिका में दिखाई दिए। उसके बाद से टीकू जी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने 80 से 90 के दशक की कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें- अंदाज अपना, प्यार के दो पल अपना, मिस्टर बेचारा, जोड़ी नंबर 1, इश्क, राजा हिंदुस्तानी, देवदास, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, फिर हेरा फेरी, धमाल, पार्टनर, प्यार तो होना ही था, कुली नo -1, हीरो न o – 1 जुड़वा, बोल राधा बो आदि शामिल हैं। उनके टेलीविजन उपक्रम, टीकू तलसानिया को हिट कॉमेडी धारावाहिक ये चंदा कानून है में प्रफुल्लित करने वाले प्रेम कपूर के चित्रण के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। उनके अन्य लोकप्रिय धारावाहिकों में हैं- उतरन, सजन रे झूठ मत बोलो, सजन रे फिर झूठ मत बोलो – गोलमाल है भाई सब गोलमाल है, एक से बढ़कर एक, देख भाई देख, , प्रीतम प्यारे और वो इत्यादि कई धारावाहिक मे काम किया। आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया की चार दशकों से बॉलीवुड मे अपनी एक अलग पहचान बनाये रखने वाले और सबको गुदगुदाने वाले टीकू तलसानिया ने शो मे लोगों को हँसाया और अपनी फ़िल्मी यात्रा के बारे मे लोगों को साझा किया कि किस तरह वो इंडस्ट्री मे आये और एक अलग पहचान बनाई बता दे टीकू तलसानिया के माता पिता उन्हें डॉ. बनाना चाहते थे लेकिन वो एक्टिंग लाइन मे आये, एक्टिंग के आलावा बाइक राइडिंग का शौक भी रखते है। रिड्ज़ ने बताया कि टीकू तलसानिया नेक दिल इंसान है और उनसे मिलकर अच्छा लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना राज्य स्तरीय लाभार्थी कार्यक्रम 24 अगस्त को कुल्लू में आयोजित होगा
Next post पुलिस बलों में महिलाओं की भागीदारी और बढ़ाने की आवश्यकता: राजेंद्र विश्वानाथ आर्लेकर
Close