कांग्रेस चारों सीटों पर बहुमत प्राप्त करेगी …मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान
हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी उतार दिए हैं जो भारी बहुमत के साथ जीतेंगे। यह बात प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने शिमला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सत्ता में है लेकिन चुनाव 10 साल के रिपोर्ट कार्ड पर नहीं बल्कि हिन्दू- मुस्लिम व मंगलसूत्र के नाम पर लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज जब देश की जनता के साथ किए गए वायदों का रिपोर्ट कार्ड देने का समय आया है तो एक बार फिर से ध्रुवीकरण की राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज 10 साल पहले किए गए वायदों जिसमें हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने ,किसानों की आय दोगुनी करने और महिलाओं की सुरक्षा की देने की बात कही गई थी लेकिन आज वे मुद्दे गौण हो गए हैं भाजपा सिर्फ धर्म और जाति- पाती के नाम पर सत्ता हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जहां पर भाजपा की सरकार नहीं बनती है वहां धनबल और खरीद फरोख्त से सत्ता हासिल की जाती है। यदि भाजपा को खरीद फरोख्त और धनबल से सत्ता में रहने का शौक है तो वे चुनाव बंद करवा सकते हैं। लेकिन लोकतंत्र में यह सब नहीं हो सकता।