हिमाचल की हॉट सीट मंडी लोकसभा में कंगना के सामने होंगे विक्रमादित्य

Spread the love

हिमाचल में हॉट सीट मानी जा रही मंडी संसदीय सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के सामने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह। कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर आज दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी मीटिंग में मंथन हुआ। बैठक में मंडी सीट पर विक्रमादित्य सिंह और शिमला सीट पर विनोद सुल्तानपुरी का नाम फाइनल कर दिया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर नामों की घोषणा नहीं हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मंडी से विक्रमादित्य सिंह का सिंगल नाम गया है। कांगड़ा व हमीरपुर सीटों पर इंतजार उधर कांगड़ा व हमीरपुर लोकसभा सीटों पर अभी टिकट के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इसी तरह छह विधानसभा सीटों पर टिकट भी कुछ दिन के बाद आएंगे। डिप्टी सीएम मुकेश ने कहा कि हिमाचल में चार लोकसभा की सीटें हैं और यह तय किया गया है कि अभी दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित होंगे। लोस चुनावों में विधायकों को भी उतारा जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीईसी की बैठक में केवल लोकसभा सीटों के लिए नामों पर मंथन हुआ है। हमीरपुर सीट की बात करें तो इस सीट से सत्तपाल रायजादा का नाम लगभग फाइनल था। सीएम सुक्खू ने भी कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों जनसभा के दौरान इसके संकेत दिए थे। मगर उनका टिकट आज अभी होल्ड कर दिया गया है। सीएम बोले- मंडी से सिंगल नाम है शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में मीडिया से बात करते कहा कि हिमाचल की केवल चार सीटें हैं और जल्दी ही उनके प्रत्याशी डिसाइड हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंडी से सिंगल नाम है जिसपर टिकट जल्दी डिक्लेयर कर दिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री ने बिगाड़ा सरकार का गणित.. विधायक बलबीर वर्मा
Next post सुखविंदर सिंह की छवि पर लगी फाइटर की बेबाक स्टॉप
Close