पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे सहित चार दोस्तों को हीरोइन समेत गिरफ्तार एक लड़की भी शामिल
शिमला। पंजाब के पूर्व मंत्री मंत्रीके बेटे व उसके 4 दोस्तों को शिमला में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवती भी शामिल है। जब इन्हें गिरफ्तार किया गया तो ये सभी नशे की हालत में थे। आरोपियों से 42.89 ग्राम हेरोइन मसलन चिट्टा और एक तराजू बरामद हुआ है। इनकी गिरफ्तारी मंगलवार देर रात शिमला के पुराना बस अड्डा से सटे एक होटल से की गई, ये वहीं ठहरे हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक लंबे समय से हिमाचल में हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे हिमाचल पुलिस की टीम ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां हेरोइन मिली। इसके बाद इन्हें सदर थाना शिमला लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की थार गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। सूचना के अनुसार, आरोपी लंबे समय से हिमाचल में हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में तीन पंजाब एक चंडीगढ़ और एक हिमाचल की युवती है जोकि सांगला किन्नौर की रहने वाली है।”