हिमाचल में बीजेपी बढ़त बनाएगी
हिमाचल में हर बूथ पर बढ़त बनाएगी भाजपा शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के लोग सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही भरोसा करते हैं। इसलिए इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत दुनिया की 3 आर्थिक महाशक्तियों में से एक होगा। जब प्रधानमंत्री ने देश की कमान सँभाली थी तो तो भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की दसवीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी। मात्र 10 सालों में वे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। भारत ने यह उपलब्धि इंग्लैंड जैसे देश को पीछे छोड़कर हासिल की। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास देश को आगे ले जाने का विजन है, देश को विकसित बनाने का लक्ष्य है। दूसरी तरफ़ विपक्ष के गठबंधन के पास न नेता है, न नीति है और न ही नीयत है। वे देश को आगे ले जाने की बातों के बजाय इधर-उधर की बातें करते हैं। देशवासियों को विपक्ष के विकास विरोधी इरादे पता हैं। देश वासियों ने पिछले 10 साल में सरकार देखी है। सरकार का काम देखा है और सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। लोगों को प्रधानमंत्री की जनहित की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसलिए सब एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं।