मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप जड़ा
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के 6 बागियों को बीजेपी द्वारा टिकट देना यह साबित करता है कि हिमाचल राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त हुई है। इस दौरान रामलाल मारकंडा के बीजेपी से इस्तीफा और कांग्रेस से चुनाव लड़ने की संभावना पर दिए गए बयान पर सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा राकेश कालिया जैसे नेता उनके संपर्क में है। इसके अलावा भी बीजेपी के 25 विधायकों में से कई विधायक घुटन महसूस कर रहे हैं और वह भी उनके संपर्क में है। सीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता आया राम गया राम की राजनीति में विश्वास नहीं रखती है और बिकने वाले लोगों को तो बिल्कुल स्वीकार नहीं करती है। चुनाव में जनता देगी जवाब सीएम सुक्खू ने कहा कि आजादी के बाद 70 सालों के हिमाचल के इतिहास में पहली बार राज्यसभा के चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग हुई। इस बात का प्रमाण सभी बागी नेताओं को बीजेपी से टिकट दिया जाना है। सीएम ने कहा कि यह सभी लोग कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर जीत कर आए लेकिन 14 महीनों के कार्यकाल में ऐसा क्या हुआ जो इन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को वोट दिया। सीएम ने कहा कि वोट देने के बाद सभी छह नेता हेलीकॉप्टर से प्रदेश से बाहर चले गए। एक महीने तक इन नेताओं का खर्च कौन उठाता रहा इससे सभी वाकिफ है। आने वाले चुनाव में जनता इन सभी को जवाब देगी।