Advertisement Section
Header AD Image

मुख्यमंत्री ने कांगड़ा को दी 509 करोड़ की सौगात

Spread the love

मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिला को दी 509 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पालमपुर, जयसिंहपुर और सुलह विधानसभा क्षेत्र में 509 करोड़ 18 लाख की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए। इस दौरान उन्होंने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 140 करोड़ 67 लाख, पालमपुर क्षेत्र में 302 करोड़ 51 लाख तथा सुलह विधानसभा क्षेत्र में लगभग 66 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन-शिलान्यास किए। जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 करोड़ 30 लाख रूपये से निर्मित दो परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 127 करोड़ 37 लाख से बनने वाली 15 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने 2 करोड़ 26 लाख की लागत से निर्मित उपतहसील कार्यालय भवन आलमपुर तथा 11 करोड़ 4 लाख की लागत से जलजीवन मिशन के अन्तर्गत निर्मित उठाऊ पेयजल योजना द्रमण जलग के उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने 2 करोड़ 71 लाख की लागत से बनने वाले बहुतकनीकी तलवाड़ का सुविधा ब्लॉक, 10 करोड़ से बनने वाले बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम जयसिंहपुर, 5 करोड़ की लागत से बनने वाले राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल जयसिंहपुर, 7 करोड़ 15 लाख की लागत से बनने वाले कुरु केलन से कोटलू सड़क व मंद खड्ड पर पुल, 8 करोड़ की लागत से बनने वाली नड्ली से घरचींडी सड़क के शेष कार्य, 6 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले सल्याली खड्ड पर पुल सहित उम्मर गांव के लिए संपर्क सड़क, 8 करोड़ 39 लाख की लागत से बनने वाले पपरोला से आलमपुर सड़क पर न्युगल खड्ड पर पुल, 9 करोड़ 73 लाख की लागत से धूपक्यारा झुंगा देवी सड़क का उन्नयन कार्य, 4 करोड़ 79 लाख की लागत से नाहलना से गदियाड़ा सड़क का उन्नयन कार्य, 6 करोड़ 52 लाख लागत से मोलग से मैला सड़क का उन्नयन कार्य और 5 करोड़ 47 लाख की लागत से रायपुर से लम्बागांव वाया सुगड़ी दा बाग सड़क के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 34 करोड़ 24 लाख से पंचरुखी तथा जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते इलाकों की विभिन्न पंचायतों की उठाऊ पेयजल योजना, 8 करोड़ 26 लाख से बहाव सिंचाई योजना के तहत तकरूहल कूहल, परनूहल सलियाना कूहल और छठामी कूहल के निर्माण कार्य तथा 7 करोड़ 59 लाख से प्रवाह सिंचाई योजना के तहत परनूहल कूहल, सिंबलु कूहल तथा तकरूहल कूहल के कमान क्षेत्र विकास कार्य की आधारशिला रखी। जयसिंहपुर विद्युत मंडल के तहत 3 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33/11 के.वी. सब स्टेशन रक्कड़/अंद्रेटा का आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने 7.03 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले 33/11 केवी उपकेंद्र न्यूगल ऐमा और 7.16 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले 33/11 केवी उपकेंद्र बनोरडू का शिलान्यास किया। पालमपुर विधानसभा क्षेत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमुडा का टर्नओवर बढ़ाने का प्रयास करें ,राजेश धर्मानी
Next post धनबल से लोकतंत्र को कमजोर करने वालों को लोकसभा चुनाव में मिलेगा करारा जवाब ,मुख्यमंत्री
Close